मनोहरपुर-थाना में भूमि विवाद समाधान दिवस मना,भूमि संबधी मामलो का हुआ निस्पादन.
मनोहरपुर : उपायुक्त अनन्य मित्तल के आदेशानुसार प्रत्येक बुधवार को भूमि विवाद समाधान दिवस मानने को कहा गया है।इसके आलोक में मनोहरपुर थाना परिसर में अंचलाधिकारी रविश राज सिंह की अध्यक्षता में भूमि विवाद समाधान का आयोजन किया गया।जिसमें भूमि विवाद संबंधित से जुड़ी पांच मामले का निष्पादन किया गया।इस संबंध में सीओ रविशराज सिंह ने कहा की प्रत्येक बुधवार को थाना व अंचल स्तर से चिन्हित भूमि विवादों का समाधान किया जाएगा।इसमें ग्रामीणों पक्षों से भूमि विवाद के संबंधित मामलों को उभय पक्षकार के साथ उपस्थित होने को कहा।भूमि विवाद समाधान के लिए अंचल कार्यालय से अंचल निरीक्षक समेत सभी राजस्व उपनिरीक्षक मौजूद रहेंगे।मौके पर थाना प्रभारी अमित कुमार,राजस्व कर्मचारी मोहित पांडेय, उमंग पांडेय, मंगल सोय,रवि शाह समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।