मनोहरपुर-सारंडा का आस संयोजक श्री बारला ने किया दौरा,ग्राम सभा को सशक्त बनाने पर दिया ज़ोर.

 मनोहरपुरःआदिवासी समन्वय समिति के संयोजक सुशील बारला ने रायकापाट,लाईलोर एवं फुलवाड़ी का दौरा कर स्थानीय जन समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक किया।बारला ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार हमारे विकास में बाधक बना हुआ है।भ्रष्टाचार के कारण ग्राम-सभाओं को भी पंगु बना दिया जा रहा है। बिना ग्राम सभा के ही योजनाओं की सूची बना दी जाती है।जिसके कारण जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है! इसलिए हमें अपने-अपने गाँव में ग्राम-सभा को सशक्त बनाने का संकल्प लें!हमें अपने संवैधानिक अधिकारों को लेकर संघर्ष करना है!हमारा यह क्षेत्र पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र है यहाँ परम्परागत ग्राम सभा सर्वोपरि है!बैठक को शान्तिएल कान्डयबुरू राजेन्द्र धनवार,जीवन किम्बो,किशोर गुड़िया बेनेडिक्ट लुगुन ने भी सम्बोधित किया।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.