मनोहरपुर-एस्पायर संस्था द्वारा बाल मेला का किया आयोजन,खेल कूद प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूली बच्चों को किया जागरूक.

मनोहरपुरःप्रख़ंड के साइडिंग अवस्थित लाइट रेलवे मीडिल स्कूल मैदान में समाजिक संस्था एस्पायर द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया।बाल मेला का उद्घाटन साइडिंग स्कूल के सहायक शिक्षक मधुसूदन लोहार ने फीता काटकर किया। आयोजित इस बाल मेला में स्कूली बच्चों के लिए बिस्कुट रेस,बैलून फोड़,चित्रांकन प्रतियोगिता एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के लाइट रेलवे उत्क्रमित मध्य विद्यालय साइडिंग,प्रथमिक विद्यालय पुराना पानी सिंह टोला, प्रथमिक विद्यालय पुराना पानी मुंडा टोला, स्कूल के छात्र- छात्राओं के साथ बच्चों के अभिभावकों ने भी बाल मेला में हिस्सा लिया। मौके पर स्पायर संस्था के को- ऑर्डिनेंटर राजेश लागुरी ने संबोधन करते हुए कहा कि स्कूली जीवन मे पढ़ाई के साथ -साथ खेल -कूद बच्चों के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से लाभदायक होता है। इसी लिए हर बच्चों को खेल में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम का मकसद बच्चों को जागरूक करना और उनके अंदर छुपे हुए प्रतिभा को निखारना है। उन्होंने कहा,की आगे भी बच्चों के लिए इससे भी बेहतर कार्यक्रम किये जायेंगे।वहीं स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए। कार्यक्रम में जगदीश चन्द्र वंश्रियार,मनोहरी पूर्ति, पदमा महतो,निर्मला कुमारी महतो,मालती कुमारी नाग,प्रियंका कुमारी, स्कूल प्रबंधन समिति के बनमाली मुंडारी, मरजीना पूर्ति,संस्था के दीपक लोहार,जनार्धन महतो,दीपक गोप, बोनिता महतो,सावित्री महतो,प्रमिला सोय, ममता बड़ाईक आदि शामिल थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.