मनोहरपुर,आनंदपुर-मार्ग पर एलपी ट्रक के चपेट में आने से,बायक सवार युवक की हुई मौत.उसी एलपी ट्रक के चपेट में आने से ट्रेक्टर दुर्घटनाग्रस्त, चालक बाल बाल बचा पुलिस कारवाई में जुटी.

 मनोहरपुरः आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आंनदपुर मनोहरपुर मार्ग अवस्थित केंदुदा,डूमिरता पुलिया लोहरा भट्टी,पउवा टोली के समीप शुक्रवार दोपहर सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.युवक को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने जाँच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया हैं.इस दर्दनाक घटना से उसके परिजनो में मातम छा गया.मृतक युवक 33 वर्षीय कृष्णा बड़ायक गाँव बेड़ाकेंदुदा का रहने वाला है.वह घर निर्माण के लिए काँटी ख़रीदने के लिए अपने बायक से डूमिरता जा रह था.जिससे वह सड़क हादसे का शिकार हो गया.मिली जानकारी के मुताबिक़ इस सड़क दुर्घटना में एलपी ट्रक चालक की लापरवाही से ट्रक चलाने की बात सामने आइ है.घटना को अंजाम देने के बाद वह एलपी ट्रक भागने में कामयाब हो गया है.जबकी उक्त ट्रक के चपेट में आने से उसी मार्ग पर एक ट्रेक्टर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया.किंतु इस दुर्घटना में ट्रेक्टर चालक बाल बाल बच गया.वहीं तेज रफ़्तार से भाग रहे उस ट्रक से बायक सवार युवक कृष्णा बड़ायक भी चपेट में आ गया.जिससे उसके दाँये पैर की हड्डी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.साथ ही उसके दाँये सर व कनपट्टे के समीप गहरी चोटें आइ है.जबकी गंभीर रूप से घायल युवक की मौत मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में लाने के बाद स्थानीय चिकित्सकों ने जाँच के उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया है.वहीं मनोहरपुर,आनंदपुर पुलिस इस घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम में जुट गई है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.