मनोहरपुर-डूमेरता में खतियानि महासम्मेलन का हुआ आयोजन,झारखंडी भाषा,खतियानि आधारित स्थानीय नीति पर हुई चर्चा.
मनोहरपुरःझारखंडी भाषा संघर्ष समिति मनोहरपुर के तत्वाधान में बुधवार को डूमेरता में खतियान महासम्मेलन का आयोजन हुआ.बतौर मुख्य अतिथि व मुख्यवक्ता के रूप में पूर्व विधायक सह झारखंड आंदोलनक़ारी नेता सूर्यसिंह बेसरा एवं विशिष्ठ अतिथि पूर्व सिल्ली विधायक अमित महतो उपस्थित थे.खतियानि महासम्मेलन जुटान में मुख्यरूप से आदिवासी,मूलवासीयों के हक़ के लिए 1932 खतियानि आधारित स्थानीय ,विस्थापन,उद्योग,नियोजन नीति इत्यादि रणनीति व रूपरेखा पर चर्चा हुईं.सम्मेलन में झारखंड आंदोलनक़ारी नेता बिरसा मुंडा,एवं आयोजन समिति के संतोष महतो,अनवर सोरेन,सुनील लुगून,अनिल सोरेन,तिला तिर्की,बिषकेशन महतो,जेराई हेम्ब्रोम,देवचरण महतो समेत सैकड़ों कि संख्या में स्थानीय महिलायें व पुरुष उपस्थित थे.