सारंडा-मौलिक अधिकार पाने के लिए,ग्राम सभा को सशक्त बनाए ग्रामीण.“आस”संयोजक-श्री बारला.
मनोहरपुरःमौलिक अधिकारों का ही बात ना करें हमारा मौलिक कर्तव्य का भी ख्याल रखें ये बातें आदिवासी समन्वय समिति झारखण्ड के संयोजक सुशील बारला ने थोलकोबाद(गुन्डीजोड़ा)ग्राम सभा द्वारा आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा।उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम सभा को सशक्त बनाकर ही मौलिक अधिकार मिल सकता है।विकास योजनाओं के चयन एवं कार्यन्वयन में परम्परागत ग्राम सभा को नजरअंदाज करने के कारण ही योजनाओं को अन्तिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाएँ नहीं पहुँच रही है! जंगल को बचाने में भी विभाग का सकारात्मक सहयोग नहीं मिल रहा है! हम सभों का कर्तव्य है कि अपने-अपने गाँव सभा को सशक्त बनाने में अपना योगदान दें! इस बैठक को ओड़ेया देवगम,जेना पूर्ति,गंगाराम होनहगा,लाम्बोरा गुडिया ने भी सम्बोधित किया। बैठक में सर्वसम्मति से सारंडा जंगल में लगे आग को बुझाने का निर्णय लिया इसके लिए प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति इस कार्य में अपना सहयोग करेगा!