मनोहरपुर-चार राज्यों में भाजपा जीत का परचम लहराया,होली से पूर्व भाजपाईओं ने होली और दिवाली मनाया.
मनोहरपुरः यूपी,उतराखंड,गोवा एवं मनिपुर समेत चार राज्यों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत से मनोहरपुर,आनंदपुर के भाजपा कार्यकर्त्ता व पार्टी समर्थकों में ख़ुशी की लहर है.शुक्रवार को जुलूस के शक्ल में आयोजित जीत के जश्न पर पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कि एवं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी.इस मौक्के पर पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई,वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्र कुमार डागा,मनोहरपुर मंडल अध्यक्ष बहनु तिर्की,आनंदपुर मंडल अध्यक्ष सुमीत नंदा,किशोर डागा,संतोष तिवारी,इंद्रजीत समद,अखिलेंद्र नायक,शिवनथ महतो,अमित डागा,प्रताप प्रधान,अमरेश प्रधान,प्रदीप मिश्रा,अवधेश भगत.अमरेश विश्वकर्मा,स्वरूप पती,कैलाश गुप्ता समेत काफ़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे.