आनंदपुर-युवती से दुष्कर्म मामले में अभियुक्त गिरफ़्तार,गया जेल.
आंनदपुरःआनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कड़ेदा झरिया नाला के समीप युवती के संग दुष्कर्म मामले को लेकर आंनदपुर पुलिस आरोपी रोहित हरिजन को गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान किया गया है.वहीं आंनदपुर थाना कांड दर्ज सं0- 05/2022, दिनांक 20/03/2022, धारा 376 (1) भा0द0वि0 एवं 4/6 पोक्सो एक्ट 2012 के प्राथमिकी अभियुक्त रोहित हरिजन, उम्र करीब 19 वर्ष, पे0- रतिया हरिजन, सा0- हंसाबेडा, थाना- आनंदपुर, जिला प०सिंहभूम, चाईबासा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय में उपस्थापन हेतु भेजा गया। घटना का सारांश है कि दिनांक 18/03/2022 दिन शुक्रवार को पीड़िता हाटिंगहोडे बाजार से साईकिल से लौटने के दौरान अभियुक्त के द्वारा कड़ेदा झरिया (नाला) के पास मोबाईल नंबर मांगने एवं रंग लगाने के बहाने ज़बरदस्ती समीप झाड़ी में ले जाकर जबरन बलात्कार किया गया। जब पीड़िता की रोने की आवाज गांव वाले सुनकर आने लगे तो अभियुक्त वहां से भाग गया।