सारंडा-छोटानागरा पुलिस द्वारा गिरफ़्तार,बाल तस्करी का आरोपी पचाय केराई गया जेल.

 मनोहरपुरःछोटानागरा थाना कांड संख्या 04/22 दिनांक 13.03.2022 धारा 370 भादवी के आलोक में दर्ज बाल तस्करी मामला में संलिप्त अभियुक्त 23 वर्षीय युवक पचाय केराई टोंटो थाना गाँव आकाहाता निवासी को आज दिनांक 14 मार्च सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान किया गया.यह जानकारी छोटानागरा थाना प्रभारी अनिकेत कुमार ने दी.विदित हो,की बाल तस्करी का मुख्य अभियुक्त पचाय केराई द्वारा 8 किशोरी,1 किशोर बालक एवं 1 महिला सहीत कुल 10 उन सभी लोगों को चेन्नई ले जाने की तैयारी थी. पुलिस की कारवाई से सारी योजना धरी की धरी रह गई.ये सभी पीड़ित टोंटो थाना क्षेत्र के है.जिसे गुप्त सूचना पर छोटानागरा थाना प्रभारी अनिकेत कुमार एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा रविवार शाम को छोटानागरा थाना क्षेत्र के सलाई से रेस्क्यू किया था.साथ ही बाल तस्कर के चंगुल से छुड़ाए सभी 10 पीड़ितों को उनके परिजनो को सौपने से पूर्व फ़िलहाल चाईबासा स्थित चाइल्ड लायन सेंटर में रखा गया है.वहीं इस घटना को लेकर पुलिस सभी आवश्यक कारवाई करने में जुटी हुई है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.