ज़रायक़ेला-पचपहीया नाला में विछीप्त महिला की डूबने से मौत.

 मनोहरपुरः ज़रायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत पचपहीया नाला से आज गुरुवार को पुलिस एक महिला का शव बरामद किया है.मृतक महिला 45 वर्षीय रुइंटु तिरिया ज़रायकेला थाना के पचपहिया गाँव की रहने वाली है.मिली जानकारी के मुताबिक़ महिला मानसिक रूप से विछीप्त थीं.क़यास लगाया जा रहा है,की मृतक महिला शायद नाला में नहाने गई होगी.और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. हो.स्थानीय लोगों ने आज सुबह मृतक महिला का शव नाला में उफलते देखा.वही सूचना मिलने पर पुलिस शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेज दिया गया है.वहीं ज़रायक़ेला पुलिस इस घटना को लेकर अग्रेतर करवाई कर रही है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.