मनोहरपुर-घाघरा पुलिया को लेकर दोहरी राजंनीति कर रहे भाजपाईओं से ,भाजपा नेत्री सुशीला टोप्पो खफा.
मनोहरपुरःभाजपा की तेजतर्रार महिला नेत्री सुशीला टोप्पो जी द्वारा मनोहरपुर जैसे सुदूर क्षेत्र की समस्याओं को पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त जी के समक्ष रखते हुए समस्या का निदान हेतु जो प्रयास प्रारंभ किया गया था,उसका समाचार सुखद निकला. मालूम हो कि बीते साल बारिश के मौसम में बाढ़ आने पर मनोहरपुर से ढीपा बड़पोस रायडीह तक जाने वाली सड़क के बीच घाघरा लोबिन पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।जिससे भारी वाहनों का आवागमन बिल्कुल ढप्प है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इस ओर ध्यान नहीं देने पर परेशान ग्रामीण सुशीला टोप्पो जी के समक्ष अपनी समस्याओं को अवगत कराये. वहीं ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए भाजपा नेत्री सुशीला टोप्पो ने भाजपा के वरिष्ठ नेता जे.बी.तुबिद के दिशा निर्देश पर ज़िले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.साथ ही क्षतिग्रस्त पुलिया का जीर्णोद्धार हेतु अविलंब कार्य प्रारंभ की मांग रखी.उपायुक्त को ज्ञापन मिलते ही उन्होंने फ़ौरन इंजीनियरों को भेजकर पुलिया का निरीक्षण करने को कहा. तत्पश्चात ग्रामीणों संग वार्ता कर इंजीनियरों की टीम ने पुलिया का प्रोजेक्ट तैयार किया. चूँकि इस मामले पर अन्य भाजपा नेता द्वारा ओछी राजनीति करने का प्रयास किया गया. सुशीला टोप्पो ने कहा,कि इस तरह एक दूसरे को नीचा दिखाकर कर पार्टी संगठन को कमजोर करने की कार्य न करें. आप जैसे वरिष्ठ नेता को ऐसे ओछी राजनीति करने सोभा नही देती. इस बात पर श्रीमति टोप्पो काफी खफा है.