मनोहरपुर-थाना में रामनवमी व सरहुल पर्व को लेकर हुई बैठक.

मनोहरपुरःरामनवमी व सरहुल पर्व को लेकर मनोहरपुर थाना में शांति समिति की बैठक हुई.बैठक में बीडीओ हरी उराँव,एसडीपीओ दाऊद कीड़ों,इंस्पेक्टर फागू होरो,थाना प्रभारी अमित कुमार एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.बैठक में प्रशासन के गायड लायन का अनुपालन करते हुए रामनवमी व सरहुल पर्व आपसी भाई चारे एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील किया गया.इसके लिए सभी रामनवमी अखाड़ा समिति व सरहुल समिति को प्रशासनिक निर्देशो का अनुपालन करते का निर्देश दिया गया.इस दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा विधि व्यवस्था के मद्देनज़र शांति समिति व अखाड़ा समिति के सदस्यों को पुलिस को सहयोग करने की अपील की.इस मौक्के पर इंद्रकुमार डागा,ज़िप सदस्य रंजीत यादव,सुरेंद्रलाल शाह,किशोर डागा,अरुण कुमार नाग,प्रदीप कुमार मिश्रा,तिला तिर्की राकेश गुप्ता समेत शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.