मनोहरपुर-ऊँधन में शहीद रघुनाथ महतो की २८४वीं जयन्ती मनी,उन्हें नमन कर दी श्रधांजलि.
मनोहरपुरः शहीद रघुनाथ महतो की २८४ वी जयंती के अवसर पर कुड़मी भवन,उन्धन,मनोहरपुर में समाज के लोगों ने उन्हें नमन कर श्रधांजलि अर्पीत किया।इस अवसर पर उपस्थित समाज के लोगों ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।इस मौक्के पर उपस्थिति सर्वश्री मुरलीधर महतो,कार्तिकचन्द्र,मदनकुमार,शशिभूषण,संतोष महतो, रासबिहारी,अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण,रमेशचन्द्र,ध्रुवचरण महतो,यसवंत कटियार,रंज़ीत महतो आदि।