मनोहरपुर-यात्री ट्रेनों का परिचालन को लेकर,कल्याण समिति का धरना प्रदर्शन.

मनोहरपुरः पूर्व निर्धारित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत रेलयात्री कल्याण समिति मनोहरपुर के बैनर तले सदस्यों ने सोमवार को मनोहरपुर स्टेशन परिसर में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन दिया.साथ ही मनोहरपुर से सुबह टाटानगर की ओर जाने के लिए और शाम के समय लौटने के लिए प्रतिदीन ट्रेन चलाने समेत आठ सूत्री मांगो के समर्थण में रेल प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाज़ी किया.वहीं धरना प्रदर्शन के दौरान समिति ने रेल प्रशासन से अपनीं मांगो को लेकर 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया है.इसके बाद समिति ने क़रीब तीन घंटे तक चले इस धरना प्रदर्शन को स्वतःख़त्म कर दिया.किंतु रेल प्रशासन को चेताते हुए समिति के पदाधिकारियों ने कहा है,यदि उनकी मांगो को 15 दिनो के अंतराल में पुरा नहीं किया जाता है,तो समिति उग्रआंदोलन के साथ साथ 24 घंटे का रेल परिचालन को पूरी तरह ठप्प कर देंगे.जिनकी सारी जवाबदेही रेल प्रशासन की होगी.इस मौक्के पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जे बी तुबिद,समिति के इंद्रजीत समद,रोबि लकड़ा,अध्यक्ष राजबो होनहाग़ा,समेत समिति के दर्जनो महिला पुरुष सदस्य धरना प्रदर्शन में उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.