मनोहरपुर-ढीपा दामूसाई में अधेड़ ब्यक्ति के उपर,दिवार के ढहने से दबकर हुई मौत.

 मनोहरपुर: मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढीपा दामूसाई टोला में दीवार के ढहने से दबकर एक अधेड़ व्यक्ति कि मौत हो गई।पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।मालूम हो की गुरेश पुर्ती 55 परिजनों के साथ मिलकर नया मकान बनाने के लिए घर के समीप कच्चा मिट्टी के लिए गड्ढा खोद रहा था।गड्ढा खोदने के क्रम में कमजोर दिवार के ढहने से गुरेश उसके चपेट में आ गया.दिवार के दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई.वहीं घटना की सूचना पर मनोहरपुर पुलिस घटना स्थल पहूँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.