मनोहरपुर-अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदीवासी महासभा का,प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन.

मनोहरपुरःन्यूनतम मज़दूरी एवं सरकारी जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण  लाभुको को नहीं मिलने को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय क्रांतिकारी महासभा के बैनर तले मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.साथ ही प्रस्तावित 8 सूत्री मांगो के समर्थण में बीडीओ हरी उराँव को ज्ञापन सौंपा गया.जिसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री( भारत सरकार)समेत सूबे के मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव एवं ज़िला उपायुक्त को भी दिया गया.इस मौक्के पर क्रांतिकारी महासभा के अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा ने कहा,की मनोहरपुर,सारंडा क्षेत्र वन संपदा व खनिज से अमीर है,किंतु यहाँ के लोग अत्यंत गरीब है.स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लेते हुए श्री मुण्डा ने सवाल उठाया,झारखंड बनने के बाद भी आज भी यहाँ के लोग बुनियादी समस्याओं एवं रोज़गार के अभाव में अन्य राज्यों में पलायन को मजबूर है.बिजली समस्या पर उन्होंने कहा,की एक ही गाँव में मनोहरपुर और गोयलकेरा के अलग अलग फ़ीडर से बिजली आपुर्ती दिया गया है.गोयलकेरा लायन को हटाकर मनोहरपुर लायन से जोड़ा जाय.पलायन रोकने के लिए चिरिया( सेल)खदान में स्थानीय युवकों को रोज़गार गारंटी दें और मशीनीकरण बंद करें.मनरेगा से कुआँ,तालाब,आदी योजनाओं को चलाने की मांग एवं कृषि भूमि सिंचाई हेतु कोयल नदी एवं अन्य ज़िंदा नदियों से पायप के माध्यम से सिंचाई सुविधा बहाल करने की मांग की है.ताकी यहाँ के लोगों का पलायन को रोका जा सके.इसके साथ ही उन्होंने राशन,पेंशन इत्यादि विभिन्न मुद्दों पर सवाल उठाते हुए इसके निदान के लिए मांग की है.इस मौक्के पर क्रांतिक़ारी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा,ज़िला अध्यक्ष माधवचंद्र कुंकल,प्रखंड अध्यक्ष संजय शत्रुघन बोदरा,सुशील पुर्ती,अशोक जामुदा,अंजली होनहागा,स्नेहा गोप समेत सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलायें व पुरुष उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.