मनोहरपुर-महुलडिहा गोपीपुर सड़क जर्जर,पाँच साल तक सड़क अनरक्षण के नाम पर राशी की लूट

मनोहरपुर : प्रखंड के बरंगा पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत महुलडिहा से गोपीपुर तक सड़क पुरी तरह जर्जर हो गया है।उक्त सड़क का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग एवं ठीकेदार खोखर इनफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा लगभग तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया है।वहीं लोगों को गुमराह करने के लिए सड़क निर्माण में लगे बोर्ड में निर्माण का प्रारंभ व पूर्ण करने की तिथि ना ही प्राक़्लण राशी उल्लेखित है.जबकि योजना बोर्ड के अनुसार यदि सड़क में किसी भी प्रकार की क्षति होती है,तों संबधीत ठीकेदार को पाँच साल तक समय समय पर सड़क की मरम्मती करना है।इसके लिए स्टीमीट में सड़क अनरक्षण के नाम पर अलग से राशी भी दी जाती है।वहीं सड़क निर्माण के बाद से ही आज तक ठीकेदार सड़क को झांकने तक नहीं आया हैं।जिसके कारण उक्त सड़क में जगह जगह गड्ढे व जर्जर हो गया है।।वहीं स्थानीय ग्रामीणो का कहना है,की घटिया निर्माण के चलते उक्त सड़क बनने के छः महीने के बाद से ही सड़क जर्जर होना शुरू हो गया था.अब तो आलम है,कि उस सड़क गड्ढे व जर्जर स्थिति में तब्दील हो गई है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार