सारंडा -घाटकुड़ी मायंस प्रबंधन के संग,झारखंड श्रमिक संघ ने की बैठक.

 मनोहरपुरः बुधवार को टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट लि.विजय 2 खदान घाटकुड़ी आयरन ओर माइन्स में खान प्राबंधन के साथ बैठक किया गया।जिसमें निम्नलिखित विंदुओ एवं विभिन्न बुनियादी समस्याओं पर चर्चा की गई।माइंस प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत निम्न समस्या इस प्रकार हैः-1.प्राभावित गांव के नव युवकों को फुटबॉल खेल कूद का आयोजन करना,2.माईन्स से प्रभावित गांव में मेडिकल हेल्थ कैंप , शिक्षा, बिजली, पेयजल, एवं मूलभूत सुविधाओं के विषय में वार्ता हुई।वहीं इस बैठक में उपस्थित मुन्डा/मानकी एवं अखिल झारखंड श्रमिक संघ कोल्हान प्रभारी राजु संडिल,सारन्डा पीड़ के मानकी श्री लागुड़ा देवगम, समाजसेवी मंगल कुम्हार,मुन्डा श्री जामदेव चाम्पिया ,मुन्डा श्री कानुराम देवगम, बुधराम सिंदु , जानुमसिंग चेरोवा ,कुसु देवगम, रामो सिध्दु,गोनो चाम्पिया, राजेश सांडिल, श्री राजु ठाकुर, सम्मिलित थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.