ग़ुवा-सेल लौह अयस्क खान द्वारा,सारंडा में तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का किया आयोजन.

मनोहरपुरः लौह अयस्क खान सेल सीएसआर ग़ुवा द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय फ़ुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.प्रतियोगिता ग्राम मुंडा कानूराम देवगम की अध्यक्षता में हुई.चूँकि क्षेत्र में खेल को बढ़ावा एवं युवाओं की प्रतिभा एवं वेहतर प्रदर्शन हेतू सेल द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता में सारंडा आस पास के दर्जनो टीमों ने हिस्सा लिया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि,विशिष्ठ अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त एवं फ़ुटबाल में किक मारकर खेल का शुभारंभ किया गया.इस मौक्के पर सेल ग़ुवा के अधिकारी,आज़सू श्रमिक संघ कोल्हान प्रभारी सुखराम सांडिल उर्फ़ राज़ु सांडिल,सारंडा पीड़ के मानकी लागुड़ा देवगम,जेएमएम नेता सह पूर्व ज़िप सदस्य बामीया माँझी समेत अन्य ग्राम के मुंडा व काफ़ी संख्या में ग्रामीण खेलप्रेमी उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.