आनंदपुर-पैसों की धोखाधड़ी के आरोप में,युवक गया जेल.
मनोहरपुरःआनंदपुर थाना दर्ज कांड संख्या -23/20 दिनांक 16/11/20,धारा -420/406 के प्राथमिकी अभियुक्त सतीश कुमार माँझी साकिन बेड़ाकेंदुदा,थाना आनंदपुर निवासी को आनंदपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर आज न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान किया गया.वहीं इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ आनंदपुर थाना अंतर्गत बेराकेंदुदा निवासी सतीश कुमार मांझी लैंपस के नाम पर लोगों को भ्रम में रखकर ग़लत तरीके से पैसा जमा करने के नाम से पैसों की धोखाधड़ी किया करता था।जबकी पैसों की धोखाधड़ी मामला के प्रकाश में आने पर पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान किया गया.