मनोहरपुर,आनंदपुर-में विधिक सशक्तिकरण शिविर का हुआ आयोजन, परिसंपती वितरण व विधिक सेवा की दी जानकारी.
मनोहरपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की और से विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन मनोहरपुर,आनंदपुर के प्रखंड सभागार में किया गया।मौके पर डालसा पैनल अधिवक्ता अजित विश्वकर्मा ने ग्रामीणों को विधिक सशक्तिकरण के बारे जानकारी दिया।उन्होंने बताया की बाल विवाह, डायन प्रथा आदि का दुषपरिणाम के बारे में बताया।साथ ही डालसा से मिलने मिलने वाले लाभ की भी जानकारी दिया।शिविर में विभिन्न विभागों ने अपने अपने स्टॉल के माध्यम से विभागों के कार्यों की जानकारी देने के साथ योजनाओं का लाभ भी दिया ।शिविर में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, उधोग विभाग, मनरेगा, आपूर्ति विभाग, आधार कार्ड,समाजिक सुरक्षा विभाग, बिजली विभाग, जेएसएलपीएस,भूमि संरक्षण, पशुपालन विभाग समेत अन्य विभागों ने जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ दिया।शिविर में जेएसएलपीएस की और से 38 महिला समूह को 19 लाख 5 हजार का परिसंपत्तियों का वितरण किया।साथ ही 3 लाभूकों के बीच चुजा का वितरण भी किया गया।वहीं सृजन फाउंडेशन की और से 19 महिला लाभूकों के बीच स्मार्ट कुक स्टोव का भी वितरण किया गया।मौके पर शिविर में बीडीओ हरि उरांव, जिप सदस्य सह बीस सूत्री अध्यक्ष रंजीत यादव,सीडीपीओ गीता सोय,जेएसएलपीस बीपीएम ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया।एंव परिसंपत्तियों का वितरण किया।मौके पर आनंदपुर बीडीओ जयंत जेरोम लकड़ा,मुखिया मुनिलाला सुरिन,पीएलवी अशोक महतो,एतेन सुरीन,दानेज देवी, यशंवत कटियार,उमंग पांडेय, बसंत लागुरी आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।