मनोहरपुर-ऊँधन में झा.भा.ख.सं समिति ने,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,जोबा माँझी एवं सोनाराम सिंकु का पुतला फूंका.

मनोहरपुरःगुरुवार देर शाम शहीद निर्मल महतो चौक मनोहरपुर,उन्धन में सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति नहीं बनेगी के संबोधन से आक्रोशित होकर विरोध में झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति मनोहरपुर के द्वारा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन,मनोहरपुर विधायक जोबा माझी,जगरनाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू का पुतला दहन किया गया।साथ ही उनके विरूद्ध जमकर नारेबाज़ी किया।जिसमें मुख्य रूप से संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनवर सोरेन,यथार्त महतो,अनादि महतो ,दिलीप महतो,अजित महतो,गोबर्धन ,सचिन महतो,संजय महतो,राजेश महतो,समेत दर्जनो समर्थक युवा उपस्थित थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.