मनोहरपुर-सारंडा तिरिलपोसी में इंस्पायर संस्था ने,स्कूली बच्चों को शिक्षा के प्रती किया जागरूक.
मनोहरपुरःप्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अवस्थित वनग्राम तिरिलपोसी में इंस्पायर(Inspire)संस्था द्वारा प्राथमिक विद्यालय तिरिलपोसी में बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपपरिसर पदाधिकारी श्री कमल किशोर सुंडी तथा श्री दीपक कुमार भगत शामिल हुए। श्री सुंडी ने इस अवसर पर संस्था के प्रयास की सराहना करते हुए कहा,कि सारंडा,तिरिलपोसी जैसे सुदूरवर्ती सुविधा विहीन गाँव में इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता आएगी।और साथ ही ग्रामीणों में एक नई चेतना का संचार करने के लिए संस्था द्वारा किए जा रहे आयोजन को लेकर सराहनीय पहल बताया.इस मौक्के पर विद्यालय के शिक्षक,बच्चे समेत बच्चों के अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित थे.