मनोहरपुर-कमारबेड़ा में लोहे के स्पोक़ से मारकर,नाबालिग बच्चे को किया घायल.
मनोहरपुरःकमारबेड़ा मुंडा टोला के रहने वाले 12 वर्षीय किशोर अनील सुरिन को उसी गाँव के ही एक बच्चे ने आज दोपहर में लोहे के स्पोक़ से मारकर घायल कर दिया है.बच्चे को देर रात उसके माता पिता ने मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.जहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में पीड़ित बच्चे का उपचार चल रहा है.इस घटना के बारे बच्चे के पिता सुकराम सुरीन ने बताया,की आज रविवारिय साप्ताहिक हाट होने के चलते वे अपनी पत्नी के साथ मनोहरपुर बाज़ार गया हुआ था.घर पर उनका पुत्र अकेला था.बच्चे ने बताया,की वह दोपहर में शौच के लिए कोयना नदी गया हुआ था.इस दौरान एक बच्चे ने उसे पीछे से उसके बाँए पैर में लोहे के स्कोप से वार कर भाग गया.जिससे उसके पैर में लोहे का स्कोप समा गया है.अचानक इस हमले से बच्चा काफ़ी डरा सहमा हुआ है.वही बाज़ार से देर शाम घर लौटने पर बच्चे ने घटना के बारे अपने माता पिता को बताया.उसके बाद देर रात मनोहरपुर सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं.जहाँ चिकित्सकों के देख रेख में बच्चे का इलाज चल रहा है.