मनोहरपुर-सीएचसी में प्रखंड स्तरीय पियर एजुकेटरो का,दो दिवसीय प्रशिक्षण संम्पण.
मनोहरपुरःशनिवार को पियर एज़ुकेटरो का प्रखण्ड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संम्पण हुआ।प्रशिक्षण सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य विभाग तथा तकनीक संस्था सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेन्ज संस्थाके तत्वधान में किया गया।जिसमें ज़िले के विभिन्न प्रखंड के चिन्हित पीयर एज़ुकेटरो का प्रखंड स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मनोहरपुर सीएचसी में किया गया।प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डा.कन्हैया लाल उराँव के नेतृत्व में मनोहरपुर सीएचसी में किशोर किशोरी कोजीवन कौशल. लिंग भेदयौन शोषण. मानव तस्करी साथी किशोर वस्था में बदलाव पोषण एनिमिया माहवारी मानसिक स्वास्थ्यगर्भवस्था कम उम्र में विवाह के दुष्परिणाम Rti, sti,hib एड्स आदि के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। इस मौक्के पर प्रखंड समन्वयक आशीष कुमार. कलस्टर कोडिनेटर गोवर्धन ठाकुर , Btt सबिता महतो सीमा केरकेट्टा,ट्रेनिंग कोडिनेटर गणेश बोदरा, बसंत संडिल, यशवंत कुमार एवं काफ़ी संख्या में किशोर,किशोरी उपस्थित थे।