मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर,परिजातेश्वर अखाड़ा संचालन समिति का गठन.

 मनोहरपुरः मनोहरपुर लायनपार अवस्थित श्री श्री परिजातेश्वर बनमालि मंदिर परिसर में रामनवमी को लेकर ज़िप सदस्य रंजीत यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई.जिसमें हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रामनवमी त्योहार धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.साथ ही इस अवसर पर वेहतर खेल एवं भव्य झांकी निकालने के लिए परिजातेश्वर अखाड़ा संचालन समिति का गठन किया गया.बैठक में सर्वसम्मति से समिति के संरक्षक के रूप में रंजीत यादव,रामधनी यादव एवं श्रवण यादव के नाम का चयन किया गया.वहीं अध्यक्ष पद पर सुशील सिंह,उपाध्यक्ष सुनित जायशवाल,नारायण पांडे,एवं सन्नी गुप्ता,सचिव पद पर राधेश सिंह,सह सचिव मोनु गुप्ता,संजय यादव एवं राजेश सिंह,कोषाध्यक्ष सोनू भाटिया,सहकोषाध्यक्ष विष्णु शाह,विश्वशील विभु,विवेक बघेल,संयोजक बिजय कुमार,सकलदीप यादव,अमित यादव,अजित जायशवाल,रामा यादव,संजीत सिंह एवं अखाड़ा संचालक हेतू मोनु गुप्ता,विक्की सिंह,भोला राठौड़ एवं सुशील सिंह को बनाया गया.वहीं इस बैठक के अंत में सभाअध्यक्ष सह समिति के संरक्षक रंजीत यादव ने नवगठित अखाड़ा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को अपनी ज़िम्मेदारी को अच्छी तरह से निर्वहन करने के लिए बधाई व शुभकामनायें दी.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.