-:त्रिस्तरीय पंचायत(आम) निर्वाचन-2022:मनोहरपुर- मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के उम्मीदवारों का हुआ स्कूटनी,मुखिया का 10 और 06 वार्ड सदस्यों का परचा हुआ रद्द.

मनोहरपुरः झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 19 मई को होना है.जिसको लेकर आज शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय में मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की स्कूटनी संपन्न हुई.वहीं स्कूटनी के दौरान निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी रविशराज सिंह ने मुखिया पद के लिए कुल 109 नामांकन किए गएउम्मीदवारों में,जिसमें सिर्फ़ 10 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हुआ है.साथ ही निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ हरी उराँव ने वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 206 नामांकन किए गए,जिसमें सिर्फ़ 06 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हुआ.चूँकि स्कूटनी के दौरान मुखिया और वार्ड सदस्यों का नामांकन पर्चा रद्द मुख्यतः तीन कारणो से किया गया है.निम्नलिखित तीन कारण मुख्यतःइस प्रकार हैः-
1/ अन्य राज्यों से शादी कर आइ उन महीला उम्मीदवारों का है,जिनका झारखंड राज्य के आरक्षण नीति में उल्लेख नहीं है.
2/ संबंधित प्रमाणपत्र एवं समय अवधी में आय व्यय पुस्तिका का जमा नहीं किया जाना है.
3/ चुनाव लड़ने के लिए संबधीत उम्मीदवारों का उम्र 21 वर्ष का होना आवश्यक है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.