त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन- 2022🗳️
सोमवार:-25 अप्रैल 2022
मनोहरपुरः त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के दूसरे चरण में होनेवाले निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल संबंधित आज दिनांक 25.4.2022 की विवरणी इस प्रकार हैः-मनोहरपुर प्रखण्ड: ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में कोलपोटका पंचायत से मुखिया पद के लिए जोलजस क़ुजूर,ढिपा पंचायत से अशोक बहंदा,लायलोर पंचायत से भीमसेन तिग्गा,गंगदा पंचायत से भोंजो चंपिया,रामो सिद्धू,एवं ड़िम्बूलि पंचायत से हल्यानी जाते,रायकेरा पंचायत से अनिमा एक्का,बरंगा पंचायत से मीना मुदी एवं नंदपुर पंचायत से संगीता नायक समेत कुल 22 ऊमिद्दवारो ने अपना नामांकन दाखिल किया.वहीं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की कुल संख्या :26.इस मौक्के पर पंचायती चुनावी प्रक्रिया कार्यों में मुख्य रूप से सीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रविशसिंह राज,बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी हरी उराँव,सहायक निर्वाची पदाधिकारी दुर्गा सोरेन,राजेंद्र बाढ़ा,डॉ.बब्लू सुंडी,उमंग पांडे,मोहित पांडे,एसआइ मनीष यादव एएसआइ मुकेश सिंह समेत प्रखंड एवं अंचलकर्मीयों का सराहनीय योगदान रहा.