त्रिस्तरीय पंचायत(आम) निर्वाचन-2022
चाईबासाः-मनोहरपुर प्रखंड भाग(1) से जिला परिषद सदस्य पद के लिए युवा समाजसेवी सह खतियानी आंदोलनकारी नेता अनवर सोरेन ने आज चाईबासा जिला मुख्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.इस मौक्के पर पुरे तामझाम के साथ नामांकन करने पहूँचे उनके समर्थक समेत आंदोलनकारी लोग शामिल थे.वहीं इस बार मनोहरपुर भाग॰(01) की मतदाताओं का रुझान एक कर्मठ व पढ़ें लिखे युवा को जिताने के मूड में है.