त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन- 2022
बुधवारः-27 अप्रैल 2022
मनोहरपुरः त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के दूसरे चरण में होनेवाले निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन बुधवार दिनांक 27.4.2022 की विवरणी इस प्रकार हैः-मनोहरपुर प्रखण्ड: ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत वनग्राम गंगदा,दिघा,छोटानागरा,चिरिया,लायलोर,मकरंडा समेत विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के उमिद्दवारो का प्रखंड कार्यालय परिसर में आज काफ़ी गहमा गहमि रहा.वहीं आज नामांकन दाखिल के अंतिम दिन गंगदा पंचायत के वरिष्ठ आज़सू नेता सुखराम सांडिल उर्फ़ राजू सांडिल अपने समर्थकों के साथ आज पुनः दुबारा उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाख़िल किया.इसके साथ ही छोटानागरा पंचायत से मुखिया पद के लिए मुनि देवगम,वहीं दिघा पंचायत से मुखिया पद के लिए सुकराम गोडसेरे एवं लायलोर पंचायत से मुखिया पद के लिए कर्मठ युवानेत्ता राजेश मुंडारी,कोलपोटका पंचायत से मुखिया पद के लिए युवानेता अजित तिर्की ने आज भी पुनः दुबारा नामांकन पत्र दाखिल किया.वहीं मनोहरपुर पंचायत(पूर्वी)से मुखिया पद के लिए सावित्रि पुर्ती ने अपने समर्थकों के संग अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.वहीं ढिपा पंचायत से मुखिया पद के लिए आज दुबारा पुनः अशोक बहंदा ने भी अपना नामांकन पत्र भरा साथ ही ढिपा पंचायत से मुखिया पद के लिए विकास जोजो और बिमल जोजो ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.एवं नंदपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए ललिता क़च्छप,रायकेरा पंचायत से मुखिया पद के लिए शिक्षित एवं योग्य महिला उम्मीदवार रानी कच्छप एवं बरंगा पंचायत से मुखिया पद के लिए महिला प्रत्याक्षी ओनामी कोड़ा समेत आज कुल 40 उमिद्दवारो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.वहीं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की कुल संख्याः-206.इस मौक्के पर पंचायती चुनावी प्रक्रिया कार्यों में मुख्य रूप से प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रविशसिंह राज,हरी उराँव,सहायक निर्वाची पदाधिकारी दुर्गा सोरेन,राजेंद्र बाढ़ा,डॉ.बब्लू सुंडी,उमंग पांडे,मोहित पांडे समेत पुलिसबल, प्रखंड एवं अंचलकर्मीयों का सराहनीय योगदान रहा.जबकी संबधीत उम्मीदवारों का क्रमशः नामांकन दाखिल पत्र की स्कूटनी दिनांक 28 व 30 अप्रैल को होगी.नाम वापसी दिनांक 02 व 03 मई तक यह जानकारी अंचलाधिकारी सह प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी रविशसिंह राज़ ने दी.उन्होंने बताया की त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 का दूसरे चरण का मतदान आगामी दिनांक 19 मई को होगी.जिसका चुनाव चिन्ह का आवंटन 04 मई को होगा.एवं मतदान का गणना 22 मई को होगा.