चक्रधरपुर-रेल मंडल में रेल परिचालन को लेकर कांग्रेसियों की बैठक,आगामी दिनांक अप्रैल 5-6 को होगी.
मनोहरपुरः चक्रधरपुर रेल मंडल में एक्सप्रेस व लोकल पेसेंजर ट्रेन परिचालन को लेकर,कांग्रेसियों कि बैठक में पूर्व मुख्य मंत्री मधु कोड़ा शिरकत करेंगे.उक्त बैठक में कांग्रेस जनो को उपस्थित रहने के लिए पश्चिमी सिंहभूम सांसद सह प्रदेश कांग्रेस के कार्यक़ारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने पत्राचार के माध्यम से सूचित किया है.वहीं इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है,की विगत कोरोना काल से टाटा-चक्रधरपुर- राउरकेला एवं टाटा- चाईबासा- जामदा- गुवा बड़बिल आने जाने वाली रेलयात्री एक्सप्रेस, लोकल पैसेन्जर ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है, जिसका पुनः परिचालन शुरू करने के लिए जन आंदोलन चलाने के लिए विचार-विमर्श करने हेतु मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। इस मीटिंग में माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री मधु कोड़ा जी उपस्थित रहेंगे और जिला कार्यकारी अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटि एवं संबंधित स्थान के सभी कांग्रेस प्रखण्ड नगर अध्यक्ष विभाग एवं प्रकोष्ठ के पदधारी की उपस्थिति अनिवार्य है तथा साथ में आम जनता से अनुरोध है कि इस मीटिंग में आकर भावी आंदोलन को सफल बनानें में सहयोग करें।मीटिंग (कार्यक्रम ) की विवरणी दिनांक समय स्थान 05/04/2022 10.00AM चक्रधरपुर वन विश्राम गृह 06/04/2022 10.00AM सोनुवा बाजार हाट 06/04/2022 12.00PM गोइलकेरा बाजार हाट, राजेश सीमेंट दुकान हॉल 06/04/2022 02.00PM मनोहरपुर हाजरा भवन.