मनोहरपुर-संत नरसिंह बाबा की 80 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मना,गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाला गया.

मनोहरपुरः श्री श्री 108 योगीराज संत नरसिंह बाबा की 80 वीं पुण्य तिथि रविवार को धूमधाम से मनाया गया.इस अवसर पर संत नरसिंह आश्रम परिसर अवस्थित उनके समाधि स्थल पर धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.प्रातः पूजा अर्चना व शांति पाठ के उपरांत प्रभात फेरी एवं शोभा यात्रा निकाला गया.योगी राज संत नरसिंह बाबा जी की शोभा यात्रा संत नरसिंह आश्रम परिसर से मनोहरपुर बाज़ार,लायनपार समेत पूरे नगर का भ्रमण किया गया.इस दौरान उनके समाधि स्थल परिसर पर सुबह से देर शाम तक हरीकीर्तन व भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.वहीं श्र्धालु भक्तजनो के विच भंडारे में महाभोग का वितरण किया गया.इस मौक्के पर आयोजन समिति के सदस्यगण समेत स्थानीय सैंकड़ों की संख्या ने भक्तजन शामिल हुए.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.