सारंडा मायंस-: मुंडा व ग्रामीणों ने टाटा स्टील खदान प्रबंधन पर विकास कार्य नहीं करने का लगाया आरोपB

 प्रतिनिधिमंडल ने खदान प्रबंधन के महाप्रबंधक व सीएसआर हेड से की मुलाकात.मनोहरपुर: सारंडा अवस्थित टाटा स्टील के नोवामुंडी खदान प्रबंधन के महाप्रबंधक राहुल किशोर और सीएसआर हेड अनिल उरांव व अशोक कुमार सोनी से एक अप्रैल को सारंडा के विभिन्न गांवों के मुंडा व ग्रामीणों ने मुलाकात की. इनका नेतृत्व सारंडा पीढ़ के मानकी लागुड़ा देवगम और अखिल झारखंड श्रमिक संघ के कोल्हान प्रभारी राजू सांडिल कर रहे थे. ग्रामीणों ने प्रबंधन के समक्ष अपनी मांगों को रखते हुये कहा कि टाटा स्टील की इकाई टीएसएलपीएल सारंडा में खनन कार्य कर रही है जो टाटा स्टील की नोवामुंडी खदान प्रबंधन की तरह अपने प्रभावित गांवों के विकास अर्थात् चिकित्सा, पेयजल, बिजली, शिक्षा, रोजगार समेत अन्य सुविधाएं व विकास कार्य नहीं कर रही है. उन्होंने मांग की कि नोवामुंडी प्रबंधन की तरह ही टीएसएलपीएल भी सारंडा के प्रभावित गांवों में उक्त विकास योजनाएं व सुविधा प्रदान करें. सप्ताह में कमसे कम एक बार चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाये तथा कंपनी के नोवामुण्डी अस्पताल में चिकित्सा सुविधा को सुनिश्चित किया जाये.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील