मनोहरपुर-हाईटेंशन बिजली करंट लगने से,बिजली कर्मी गंभीर.राउरकेला रेफ़रB
मनोहरपुरः मनोहरपुर प्रखंड के ढिपा पंचायत अंतर्गत गाँव पाटनपोष में आज दोपहर को हाईटेंशन बिजली करंट लगने से मनोहरपुर 20 खोली निवासी बिजली कर्मी 45 वर्षीय लखिन्द्र गोप गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल बिजली कर्मी को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने घायल श्री गोप को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ ढिपा पाटनपोष स्थित वहाँ लगे ट्रांसफ्रमर में आइ तकनीकी ख़राबी को ठीक करने के लिए बिजली करंट को शटडाउन करने के बाद बिजली मिस्त्रि श्री गोप पौल पर चड़े हुए थे.अचानक रिटर्निग बिजली करंट लगने से वे क़रीब 10 -12 फ़िट ऊपर बिजली पौल से नीचे गिर गया.जिससे उनको कमर व पीठ के स्पाईनल,दाँया जाँघ व पैर में अंदरूनी गंभीर चोटें आइ हैं.वहीं इस दुर्घटना के संज्ञान में आने के उपरांत बिजली विभाग घायल कर्मी के उपचार के लिए स्थानीय विभागीय कर्मी को सुचित किया है.वहीं इस घटना को लेकर मनोहरपुर पुलिस कारवाई में जुटी.