मनोहरपुर-हिंदू नववर्ष पर प्रभातफेरी प्रतिबंध को लेकर हिंदू समाज उद्वेलित,फ़रमान के विरुद्ध लोगों ने अपने प्रतिष्ठानो किया स्वतःबंद.
मनोहरपुरः शनिवार दिनांक 2 अप्रिल को हिंदू नव वर्ष के उपलछ्य पर प्रभातफेरी नहीं निकाले जाने से पूरे हिंदू समाज में काफ़ी रोष व्याप्त है.इसके विरुद्ध में मनोहरपुर बाज़ार अवस्थित दुकानदारो ने अपने प्रतिष्ठानो को स्वतः बंद कर दिया है.वहीं इसे हिंदू संगठनो व हिंदू समाज के लोगों ने राज्य प्रशाशन के द्वाराइस निर्देश का कड़ी निंदा की है.साथ ही हिंदू पुरातन सनातनी संस्कृति पर कुठारघात बताया है.