मनोहरपुर-छोटानागरा में झारखंड आंदोलनकारियों की हुई बैठक,सम्मान नहीं मिलने पर सरकार के विरुद्ध जताई नाराज़गी.

मनोहरपुरः शनिवार को पृथक झारखण्ड राज्य आन्दोलन कारीयों को चिन्हित करने के उद्देश्य से मनोहरपुर के छोटानागरा में एक बैठक की गई।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड राज्य आन्दोलन कारी चिन्हितिकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, बहादुर उराँव एवं आमंत्रित अतिथि ज़ेएमएम नेता सह ज़िप सदस्य बामिया माँझी,अशोक वर्मा,आसमान सुण्डी,राजू महतो,पुष्कर महतो बंधना उराँव ,अमर सिंह सिदू,बुधराम सुरीन,ओडेया देवगम,सुरेश बेसरा उपस्थित रहे।बैठक में विशेष रूप से झारखंड आन्दोलनकारीयों के अस्मिता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।चूँकि झारखंड राज्य बनने के बावजूद राज्य सरकार के द्वारा आंदोलनकारियों के हितों की उपेक्षा हुई है.इसको लेकर राज्य सरकार के विरुद्ध में आंदोलनकारियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।वहीं इस बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आन्दोलनकारीयों के बदौलत अलग झारखंड राज्य बना बावजूद आन्दोलनकारीयों को अपने ही सरकार में सम्मान नहीं मिलना अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण हैं।इस बैठक में काफी संख्या में आन्दोलनकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन "आस" संयोजक सुशील बारला ने किया

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.