मनोहरपुर- दिव्यांग प्रमाणपत्र हेतू, जाँच शिविर का आयोजन.

मनोहरपुर : सोमवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार परिसर में महिला बाल विकास एंव समाजिक सुरक्षा विभाग के निदेशानुसार दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड के सैकड़ों दिव्यांगों का जांचकर दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए चिन्हित किया गया।शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा सिंह,कान रोग विशेषज्ञ दीपक कुमार सिंहा और मनोचिकित्सक  विशेषज्ञ डॉ महेश हेम्ब्रम ने दिव्यांगों का स्वास्थ्य जांचकर प्रमाण पत्र के लिए चिन्हित किया।वहीं स्वास्थ्य जाँच शिविर में नेत्र जांच 42,मनोचिकित्सक 39 और कान जांच 39 दिव्यांगों का किया गया।मौके पर बीडीओ हरि उरांव, सीओ रविशराज सिंह,आंगनबाड़ी सेविका अर्चना महतो,जयवंती हेम्ब्रम, ललिता महतो,संगीता नायक समेत स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.