मनोहरपुर-ऊँधन स्कूल मैदान में खतियान आधारित,स्थानीय व नियोजन नीति को लेकर कल होगा महाजुटान.
मनोहरपुरः झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति मनोहरपुर आनन्दपुर के तत्वाधान में दिनांक 13 अप्रैल दिन बुधवार को मनोहरपुर अवस्थित ऊँधन स्कूल मैदान में 1932 का खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति को लेकर महाजुटान होगी। आयोजित इस बैठक में बतौर मुख्यवक्ता के रूप में युवा क्रांतिकारी टाइगर जयराम महतो एवं गीताश्री उराँव को आमंत्रित किया गया है।जिसमें विशेष रूप से बाहरी भाषाओं को झारखंड के क्षेत्रीय भाषाओं की सुची से बाहर करने एवं खतियानी आधारित स्थानीय एवं नियोजन लागू करने के अलावा cnt-1908 औरspt 1949 लागू होने के बाद झारखंड में आवैध रूप से हस्तांतरित जमीन को वापस किए जाने के संबध पर चर्चा होगी।वहीं महाजुटान कार्यक्रम को सफल बनाने में संचालन समिति के गोवर्धन ठाकुर,गोवर्धन महतो,अनवर सोरेन, गोविन्द गोप,अशोक महतो,यथार्थ शंकर महतो,अमित महतो,देवा महतो की भुमिका मुख्य रूप से है।