मनोहरपुर-मुखी समाज ने मनाया डॉ.बीआर अंबेडकर की जयंती,श्र्धासुमन अर्पीत कर उन्हें दी श्रधांजलि.
मनोहरपुरःसंबिधान रचयिता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जयंती आज मनोहरपुर प्रखंड के मनोहरपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत पुराना मनोहरपुर हरिजन बस्ती में भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा मुंडारी के नेतृत्व में धूम धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनोहरपुर भाजपा प्रखंड महामंत्री अमरेश विश्वकर्मा एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री राज प्रकाश मुखी उपस्थित थे।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब डॉ.भीम राव अंबेडकर की तस्वीर पर श्र्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रधांजलि दी गई.साथ ही उनके जीवनी पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलकर देश की प्रगति के लिए उपस्थित सभी लोगों ने संक़ल्प लिया.विदित हो,की डॉ.बीआर अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान का निर्माण यदि नहीं होता तो यहां जंगलराज होता.वहीं अंबेडकर जी के द्वारा देश को संविधान के रूप में एक बहुत ही अनमोल देन है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मी मुखी, आशा मुखी,तारा मुखी,आनंदी देवी,निरोधा देवी,कुंती देवी,पंचवड़ी देवी,मीनकी मुखी,शुक्र मणि देवी,शकुन देवी,मंगल मुखी,सुनीता देवी,प्रणिती मुखी,सोनाली मुखी,ज्योति नायक,मनोज नायक समेत गांव के बहुत सारे लोग उपस्थित थे.