मनोहरपुर-डोंगाकाटा में सरहुल शोभा यात्रा को लेकर,कुडूख सरना जागरण मंच ने की समीच्छा बैठक.स्थानीय प्रशासन समेत स्थानीय लोगों का किया धन्यवाद.
मनोहरपुरः आज दिनांक 06-04-2022 दिन बुधवार को कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर आनंदपुर के मनोहरपुर प्रखंड के डोगाकांटा में एक उरांव समाज की सरहुल खद्दि पूजा का आय व्यय का समीक्षा बैठक किया गया।जिसमें सरहुल महोत्सव की शोभा यात्रा में जिन जिन व्यक्तियों ने अपनी सहभागिता निभाई उन सभो को कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर आनंदपुर की ओर से उराँव समाज के सारे अगुवा कार्यकर्त्ता पदाधिकारियों समेत पुलिस प्रशासन ,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,मीडिया प्रभारी , पूर्व बेरोजगार संग अध्यक्ष बिमल किस्पोटा ,विकास समिति तिरला , आर. टी. सी हाई स्कूल , नायक केरो डिस्टीब्यूट, धनवार पेट्रोल पंप ,बिंटू सरदार, सोनू भाटिय़ा सरदार ,दीपक उपाध्याय, कोयना रेस्टोरेट ,टेंट निर्माण मनोज टेंट हाउस इन सभी को कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर -आनंदपुर की ओर से आप सभी को बहुत -बहुत हार्दिक बधाई देते हैं। वहीं इस बैठक में संरक्षक बोदे खलखो अध्यक्ष रोबी लकडा कोषाध्यक्ष फागू केरकेट्टा बांधना उरांव करमा केरकेट्टा भीम सेन तिग्गा बुद्धेश्वर धनवार रामचंद्र कच्छाप प्रमोद केरकेट्टा तीला तिर्की किशोर खालखो मोहनलाल कच्छप बांधना तिर्की राजकुमार कच्छप विषू बेक गोर्वधन कच्छप छोटू खालखो अमार बारवा सुधीर केरकेट्टा अर्जुन मेराल रोशन लकड़ा यादि उरांव समाज के लोग उपस्थित थे।