मनोहरपुर-ब्राह्मण एकता मंच की ओर से,हनुमान जयंती पर सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन.
मनोहरपुरः हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर ब्राह्मण एकता मंच मनोहरपुर, आनंदपुर के सौजन्य से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. शनिवार शाम स्थानीय शिव मंदिर परिसर मनोहरपुर में मंच के संरक्षक की अगुवाई में विधिपूर्वक पूजन किया गया.तदुपरांत सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया गया. इस अवसर में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने पाठ का श्रवण किया. पाठ के आयोजन में ब्राह्मण एकता मंच के सदस्यों ने उत्साहित होकर भाग लिया. मौके पर मथुरानंद तिवारी, प्रदीप मिश्रा, आदित्य मल पाठक, हिमांशु पाठक, प्रदीप तिवारी, सौरभ पाठक, अर्पित तिवारी, शिवचंद्र पाठक, रविन्द्र शुक्ला, मनोज शुक्ला समेत अन्य मौजूद थे.