मनोहरपुर-हिंदू नव वर्ष पर,बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी.

मनोहरपुरःहर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा(विक्रम संवत 2079)के उपलछ्य में शनिवार दिनांक 2 अप्रिल को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के स्कूली बच्चों ने अनुशासित एवं शांतिपूर्ण ढंग से प्रभात फेरी निकाली.साथ ही बच्चों ने हिंदू नव वर्ष पर स्थानीय लोगों को शुभकामनायें दी.इस मौक्के पर विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी आचार्य समेत स्कूल के भैया,बहने शामिल हुए.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.