मनोहरपुर-रामनवमी धूमधाम से मना,जुलूस सह भव्य झांकी निकाली गई.
मनोहरपुरः रविवार को नरसिंह आश्रम रामनवमी महासमिति की अगुआई में रामनवमी जुलूस निकाला गया.वहीं रामनवमी अखाड़ा समिति के खेलड़ियों द्वारा एक से एक आकर्षक खेल के अलावा छऊ नृत्य के माध्यम से नर्सिंग अवतार की प्रस्तुति एवं भव्य झांकी निकाला गया.जिसमें महावीर मंडल,अंजनी पुत्र हनुमान,पारिज़ातेश्वर बजरंगी,मणिनाथ अखाड़ा समिति आदी ने हिस्सा लिया.जुलूस निर्धारित रूट चार्ट के मुताबिक़ संत नरसिंह आश्रम परिसर से मनोहरपुर बाज़ार,थाना चौक,हाजरा,इंदिरा नगर,रेलक्रोसिंग गणेश मंदिर,होते लायनपार रामधनी चौक,फ़ोरेस्ट नाका चौक इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पुनः मनोहरपुर शहर स्थित देवी मंदिर,शिव मंदिर होते हुए नरसिंह आश्रम मंदिर परिसर में जुलूस का आयोजन संपन हुआ.इस अवसर पर विधी व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन अंत तक मुस्तैद रहे.जुलूस को शांति पूर्ण ढंग से संपन कराने में स्थानीय पुलिस प्रशासन व शांति समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.वहीं इस दौरान रामनवमी महासमिति एवं महावीर मंडल की ओर से स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों समेत सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया.