मनोहरपुर-ढिपा राईडीह में अवैध महुवा भट्टी पर,स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग ने मारा छापा.

मनोहरपुरः सोमवार को स्थानीय पुलिस और जिला आबकारी विभाग के द्वारा मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढिपा और राईडीह पंचायत में अवैध रूप से चल रहे अवैध महुवा देशी शराब भट्टी को बंद करने के लिए छापामारी अभियान चलाया.साथ ही भारी मात्रा में तैयार जावा को नस्ट करते हुए महुवा देशी शराब बरामद किया गया.वहीं विभाग द्वारा कारवाई के दौरान महुवा शराब बनाने का सामग्री व उपकरण भी जप्त किया है.इस संबध में संलिप्त लोगों पर आबकारी विभाग अग्रेतर कारवाई कर रही है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.