मनोहरपुर-अज्ञात अपराधियों ने कि टेम्पो चालक रणदीप गोप की ह्त्या,पुलिस हत्याकांड को लेकर कारवाई में जुटी.
मनोहरपुरः मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर चिरिया मार्ग अवस्थित दुरदूरी नाला पुलिया से लगभग 100 मीटर पीछे मनोहरपुर मार्ग जाने की ओर एक टेम्पो चालक युवक का शव बुधवार को मनोहरपुर पुलिस ने बरामद किया हैं.पुलिस के मुताबिक़ मृतक युवक 20 वर्षीय रणदीप गोप मनोहरपुर मेदासाई का रहने वाला है.पेशे से युवक टेम्पो चालक है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ विती मंगलवार देर शाम 07 बजे युवक रणदीप टेम्पो में सवार लोगों को लेकर मनोहरपुर से छोटानागरा गया हुआ था.वहाँ से वापस लौटने के क्रम में दुरदूरी नाला पुलिया के समीप टेम्पो चालक युवक को किसी अज्ञात अपराधियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया.मृत युवक के शरीर में कई जगह पर चोट के ज़ख्म है.बुधवार सुबह पुलिस को सूचाना मिलने पर मृत युवक का शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेज दिया है.वहीं पुलिस अग्रेतर कारवाई करते हुए अपने स्तर से हत्याकांड से जुड़े विभिन्न विंदुओ को खंगालने में जुट गई है.