मनोहरपुर-रेल मंत्री से चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत ओड़िसा एवं झारखंड में बंद,यात्री पेसेंजर ट्रेन चलाने की मांग रखी-विधायक श्री उराँव.

मनोहरपुरःओड़िसा सुंदरगड़ ज़िला अवस्थित बिर्मित्रापुर विधान सभा के विधायक शंकर उराँव केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से आज नई दिल्ली में मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों के संबंध में रेल परिचालन हेटू मांगें प्रस्तुत कीं। चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत ओड़िसा सुंदरगड़ ज़िला के नुआगांव और बिसरा में तपस्वनी, जम्मूतवी ट्रेनों और उत्कल, समलेश्वरी ट्रेनों के ठहराव की मांग की.साथ ही उन्होंने करोना काल के दौरान बंद पड़े यात्री पेसेंजर ट्रेनो को पूर्व की भांती पुनः चलाने की भी मांग रखी है.वहीं इससे ओड़िसा क्षेत्र के अलावा झारखंड के भी रेल यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा.यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पूर्व की भांती टाटा बिलासपुर और टाटा के साथ,नागपुर पैसेंजर ट्रेन को फिर से शुरू करने की विधायक श्री उराँव ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री वैष्णव से मांग की है.वहीं इस क़वायद के लिए मनोहरपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता किशोर डागा ने विधायक श्री उराँव को तहे दिल से धन्यवाद दिया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.