आनंदपुर-बायक से गिरकर किशोर गंभीर,इलाज के लिए परिज़नो को राउरकेला ले जाने की सलाह.

मनोहरपुरःआंनदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार देर शाम राँची घाटबाज़ार,आनंदपुर मुख्य मार्ग अवस्थित मोरंग गाँव के समीप सड़क दुर्घटना में बायक सवार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.मिली जानकारी के मुताबिक़ घायल 15 वर्षीय किशोर संजय बुढ गुदड़ी प्रखंड अंतर्गत टोमडेल पंचायत के जिलिंगगुटू गाँव का रहने वाला है.वह अपने बायक से गाँव जिलिंगगुटू से आनंदपुर आ रहा था.मोरंग गाँव के समीप उसकी बायक अनियंत्रित हो गया.जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया.इस दुर्घटना में किशोर के सर फटने  से काफ़ी खून बह गया है ,और साथ ही उनके शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोटें भी  आइ है.वहीं मौक्के पर ग्रामीनो ने घायल किशोर को इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल किशोर को प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजनो क़ो वेहतर इलाज के लिए राउरकेला ले जाने की सलाह दी गई है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार