मनोहरपुर,आनंदपुर -सरहुल पर्व पर कुडूख सरना समाज ने निकाला भव्य शोभा यात्रा,धुमधाम से मनाया सरहुल का त्योहार.
मनोहरपुरःमनोहरपुर,आनंदपुर कुडूख सरना समाज के तत्वाधान में सरहुल का त्योहार धुम धाम से मनाया गया.इस अवसर पर सोमवार को मनोहरपुर तिरला अवस्थित मुख्य सरना स्थल से नंदपुर डोंगाकाटा अवस्थित सरना स्थल तक भव्य शोभा यात्रा निकाला गया.इस अवसर पर समाज की महिलायें,पुरुष,युवक,युवती एवं बच्चे अपनी परंपरागत बाद्ययंत्र ढोल नगाड़े एवं भेष भूषा में शामिल हुए.सरहुल शोभा यात्रा निकाले जाने के पूर्व सरना स्थल पर पाहन के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई.साथ ही सभी ने अपने क्षेत्र व परिवार की सुख समृद्धि के लिए सरना माँ चाला आयो से प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया.विदित हो,की सरहुल पर्व झारखंड के सरना आदिवासियों एवं मूलवासीयों का सबसे बड़ा त्योहार है.जोकी चार दिनो तक चलने वाले प्रकृतिक पर्व सरहुल पर पेड़ और प्रकृतिक तत्वो की पूजा की जाती है.जिसे नववर्ष के रूप में भी इसका काफ़ी महत्व है.आज कि सरहुल शोभा यात्रा का समापन नंदपुर सरना स्थल अखाड़ा में हुआ.वहीं आयोजित सरहुल मिलन समारोह में समाज की महिलायें,पुरुष,युवक,युवती समेत बच्चों ने एक दूसरे को सरहुल की बधाई व शुभकामनायें दी.साथ ही इस दौरान उपस्थित लोगों ने नगाड़े की थाप में जमकर नृत्य गीत का आनंद उठाया.इस मौक्के पर कुडूख सरना समाज के संरक्षक बोदे खलखो,डोंगाकाटा सरना अखाड़ा संरक्षक बंदन उराँव,अध्यक्ष रोबि लकड़ा,उपाध्यक्ष भीमसेन तिग्गा,सचिव गांदु बरवा,फागू केरकेट्टा,विभिन्न सरना अखाड़ा के पड़हा राजा बहनु तिर्की,बासु लकड़ा,कर्मा केरकेट्टा,बुधेश्वर धनवार,देवान राजकुमार कच्छप,रामचंद्र कच्छप,छोटू खलखो,तिला तिर्क़ी,प्रमोद केटकेट्टा,मोहनलाल क़च्छप,डैवीड केरकेट्टा, पत्रस क़ुजूर,केरकेट्टा,सेलू क़च्छप,बंधना तिर्क़ी,पाहन पुजारी सुधीर केरकेट्टा,सोमरा कच्छप,संजू क़च्छप समेत मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड के हज़ारों की संख्या में सरना कुडूख समाज के लोग उपस्थित थे.इस अवसर पर विधिव्यवस्था में स्थानीय पुलिस प्रशासन के एसडीपीओ दाऊद कीड़ों,इंस्पेक्टर फागू होरों,थाना प्रभारी अमित कुमार,मजिस्ट्रेट के रूप में राजेंद्र बाड़ा,दीपक विश्वकर्मा,राकेश बोबोंगा समेत काफ़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे.