मनोहरपुर-ऊँधन में खतियान आधारित,नियोजन नीति को लेकर हुआ महाजुटान.झारखड़ी भाई अपने हक़ के लिए आंदोलन के लिए तैयार रहे-युवा क्रांतिकारी जयराम महतो.

मनोहरपुर :  झारखण्डी भाषा-खतियानी संघर्ष समिति के तत्वाधान में बुधवार को  स्कूल मैदान उधंन,मनोहरपुर में खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति के लिए महजुटान कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति के लिए आंदोलन छेड़कर झारखण्ड में चर्चा के केंद्र में आये युवा क्रांतिकारी जयराम महतो ने सभा को संबोधित करते हुए अपने हक एवं अधिकार के लिये सभी झारखण्डी भाईयों को सामूहिक रूप से आंदोलन में साथ देने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने अपने भाषा-संस्कृति को बचाकर रखने का अपील किया। सभा को संबोधित करते हुए जयराम महतो ने कहा की मनोहरपुर के चिरिया व नोवामुंडी में लौह अयस्क का केन्द्र है, लेकिन यहां के सेल व ठेका कंपनी ऑर्स इंडिया में कार्यरत बाहरी लोग लूट रहे हैं।यहां के लौह अयस्क के खदानों में बाहरी लोग काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा की माननीय राज्यपाल महोदय के पास स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत नौकरी देना है।लेकिन यह लागू नहीं हो रहा है।महाजुटान रैली में अमित महतो,देवेंद्र महतो ने भी संबोधित किया।मौके पर आयोजन समिति के सुनील लुगून, अनवर पुर्ती, गोर्वधन ठाकुर, दिलीप महतो,संजय महतोप समेत मनोहरपुर व जगन्नाथपुर विधानसभा के ग्रामीण मौजूद थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.