मनोहरपुर- वनो में अवैध क़ब्ज़ा कर रहे बाहरी लोगों पर वनविभाग करे कारवाई,नहीं तो सेंदरा करने के लिए ग्रामीण होंगे मजबूर.

मनोहरपुरःवन प्रमण्डल पदाधिकारी सारंडा वन प्रमण्डल चाईबासावनों के क्षेत्र पदाधिकारी कोयना वन क्षेत्र मनोहरपुर को वनो की रक्षा के लिए ग्रामीनो ने वन विभाग को पत्र लिखकर बाहरी लोगों पर कारवाई के लिए गुहार लगाईं है.चूँकि बाहरी लोगों द्वारा सारंडा अवस्थित ससंगदा जंगल में पुनः अवैध रूप से पेड़ एवं झडियों की सफाई कर अवैध गाँव का निर्माण किया जा रहा है.वहीं ग्रामीनो का कहना है,की स्थानीय लोगों के द्वारा अपने कामों के लिए पेड़ व झाड़ीयों की कटाई करती है,तो वनविभाग ग्रामीनो के ऊपर तुरंत कारवाई करती है.वहीं बाहरी लोगों द्वारा अवैध वन की कटाई पर विभाग मौन क्यू है.वहीं वनविभाग के इस के दोहरे मापदंड से ग्रामीनो में भारी नाराज़गी है.जबकी उक्त वनप्रक्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी गाँव बांधटोली, बच्चोमगुटू, मेदासाई पुरनापानी,पाथरबासा,मनीपुर पुरनामनोहरपुर, सरगीडीह, गिन्डुग एवं कोलबोंगा के ग्रामीण वनो की रक्षा के लिए पुनः पारम्परिक हथियार के साथ कल दिनांक 14/4/2022 दिन गुरूवार को समय 6 बजे स्थान मीना बाजार (बच्चोमगुटू) में ग्रामीनो की बैठक बुलाई गई है.इस मुद्दे पर विचार- विर्मश कर सेंदरा अभियान चलाने का निर्णय लिया है.इस अभियान में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो हम सभी ग्रामीणों पर कनूनी करवाईं ना हो.इस संबध में ग्रामीनो ने प्रति लिपि के माध्यम से थाना प्रभारी मनोहरपुर,थाना प्रभारी जराईकेला,डीएसपी मनोहरपुर.को भी सुचित किया है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.